सब्जियों के दामों में अचानक बढ़ोतरी, रसोई का बजट बिगड़ा

0
33
Advertisement

लखनऊ: सब्जियों के दाम में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, आलू, टमाटर और लहसुन के दामों में शुक्रवार को तेजी देखी गयी, जिससे लोगों के रसोई का बजट बिगड़ने लगा है। आलू, टमाटर, लहसुन और कई दूसरी सब्जियों के दाम बढ़ गये हैं। लहसुन के थोक व्यापारी रजी अहमद ने बताया कि लहसुन का थोक भाव न्यूनतम 180 रुपये और अधिकतम 200 रुपये प्रति किलो रहा, खुदरा में लहसुन 280 से लेकर 300 रुपये प्रति किलो में बेचा जा रहा है. वहीं, टमाटर का थोक भाव मंडियो में न्यूनतम 20 रुपये और अधिकतम 25 रुपये प्रति किलो था, टमाटर खुदरा बाजारों में 50 से लेकर 60 रुपये प्रतिकिलो में बिक रहा है।

Advertisement

वहीं रसोई की बेसिक चीज माने जाने वाले आलू और टमाटर के दाम बढ़ने से लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं। हालाकि प्याज के दाम ने थोड़ी राहत दी थी, पिछले दो दिनों में प्याज के दाम 5 रुपये प्रति किलो बढ़ गये हैं, जानकारों का मानना है कि प्याज की सप्लाई कम होने के कारण दाम बढ़ गए हैं।

लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक): हरी मिर्च- 40 रुपये किलो, अदरक- 80 रुपये किलो, फूल गोभी- 8 रुपये/प्रति पीस, टमाटर- 25 रुपये किलो, हरा मटर- 100 रुपये किलो,पालक- 15 रुपये किलो, गाजर- 25 रुपये किलो, आलू- 18 रुपये किलो, कटहल- 20 रुपये किलो, लहसुन- 180 रुपये किलो, प्याज- 45 रुपये किलो, नींबू- 50 रुपये किलो, भिंडी- 15 रुपये किलो, तोराई- 25 रुपये किलो, कद्दू- 15 रुपये किलो, लौकी- 15 रुपये किलो, सेम- 20 रुपये किलो, परवल- 25 रुपये किलो, करेला- 20 रुपये किलो, धनिया- 30 रुपये किलो, शिमला- 20 रुपये किलो, खीरा- 25 रुपये किलो,

लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर):  हरी मिर्च- 90 रुपये किलो, अदरक- 150 रुपये किलो, फूल गोभी- 15 रुपये/प्रति पीस, टमाटर- 60 रुपये किलो, हरा मटर- 150 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, गाजर- 40 रुपये किलो, आलू- 30 रुपये किलो, कटहल- 40 रुपये किलो, लहसुन- 300 रुपये किलो, प्याज- 65 रुपये किलो, नींबू – 70 रुपये किलो, भिंडी- 30 रुपये किलो, तोराई- 40 रुपये किलो, कद्दू- 25 रुपये किलो, लौकी- 20 रुपये किलो, सेम- 40 रुपये किलो, परवल- 50 रुपये किलो, करेला- 40 रुपये किलो, धनिया- 50 रुपये किलो, शिमला- 40 रुपये किलो, खीरा- 40 रुपये किलो,

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here