
शाहजहांपुर। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारिओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट डा. वेद प्रकाश मिश्रा को दिया। उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं की हो रही हत्याओं की रोकथाम के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि उच्च न्यायालय से जनपद की दूरी लगभग 400 किमी है। वादकारियों अथवा अधिवक्ताओं को वहाँ आने-जाने में काफी परेशानी होती है। शासन की मंशा के अनुरूप वादकारियों को सस्ता व सुलभ न्याय नहीं मिल पाता है। जसवन्त सिंह आयोग की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद जनपद के अधिवक्तागण जनपद को लखनऊ खण्डपीठ से सम्बद्ध करने की मांग को लेकर वर्षों से लगातार प्रत्येक शनिवार को हड़ताल करते चले आ रहे है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष ब्रजेश कुमार वैश्य महासचिव सुधीर कुमार पाण्डेय, हरेंद्र कुमार राजवंशी, मुकेश यादव, राहुल शर्मा, सूरज प्रताप सिंह, अभिषेक मिश्रा, गजेंद्र बहादुर सिंह संहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।