बाराबंकी। थाना कुर्सी क्षेत्रान्तर्गत हबीबपुर के पास किसान पथ के सर्विस लेन पर मिले व्यक्ति को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करने एवं उसकी हत्या में संलिप्त 04 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा की जा रही विधिक कार्यवाही के सम्बन्ध में थाना कुर्सी क्षेत्रान्तर्गत हबीबपुर के पास किसान पथ की सर्विस लेन के पास कार में एक व्यक्ति के घायल अवस्था में होने की सूचना पर थाना कुर्सी पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पास से प्राप्त पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान अतुल पाण्डेय पुत्र कपिल देव पाण्डेय उम्र 38 वर्ष निवासी एन 2@669सी, सीएमएस कालेज, सेक्टर-ह्र अलीगंज जनपद लखनऊ के रूप में हुई है। फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड व सर्विलांस सेल द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मृतक के पिता के द्वारा 04 संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर थाना कुर्सी पर मु०अ०सं० 309@2023 धारा 302 भादवि० पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों की गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा चारो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कार में मिलीे लाश, 04 संदिग्ध पुलिस हिरासत में
Advertisement
Advertisement
Advertisement