साइबर सेल टीम द्वारा साइबर फ्राड कर निकाली गई रकम करवाई वापस

0
14
Advertisement

बाराबंकी। यूपीआई के माध्यम से साइबर फ्राड कर आवेदक के खाते से निकाले गये 50,000 रुपये को साइबर सेल, बाराबंकी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में सम्पूर्ण धनराशि को वापस कराया गया। आनलाइन साइबर पोर्टल के माध्यम से आवेदक राजेश कुमार पुत्र सहदेव निवासी पहलीपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी ने साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी कर यूपीआई के माध्यम से कुल 50,000 रुपये निकाल लिए जाने सम्बन्धी शिकायत दर्ज कराई। संदर्भित प्रकरण में साइबर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मर्चंट से पत्राचार कर आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि को वापस कराया गया। इस सरहानीस काम में पुलिस टीम के निरीक्षक विजय सिंह सिरोही प्रभारी साइबर सेल, मुख्य आरक्षी चंद्र प्रकाश यादव, मुख्य आरक्षी अनुराग उपाध्याय, मुख्य आरक्षी कुलदीप यादव, आरक्षी राजन यादव, आरक्षी अभिषेक चपराणा तथा आरक्षी गौरव त्रिपाठी शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here