
बाराबंकी। मोहर्रम की 7वीं तारीख को जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत सिविल लाइन स्थित कर्बला में पहुंच कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने शहीदाने कर्बला पर सलाम अर्ज करते हुए कर्बला के मैदान में वृक्ष रोपण किया। और रक्तदान शिविर में भी सम्मिलित हुए।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत को भुलाया नही जा सकता है उन्होंने इस्लाम को जिन्दा रखने के लिए अपने पूरे खानदान को शहादत का जाम पिलाया। हजरत इमाम हुसैन की शहादत असत्य पर सत्य की जीत थी।और इस मौके पर रक्त दान करना महादान करना है खून का एक कतरा किसी की जिन्दगी को नई जिन्दगी दे सकता है।उन्होंने कहा कि यह हुसैनी लहू देश को समर्पित है। मै इस मौके पर सभी कर्बला कमेटी के सारे जिम्मेदारों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने ऐसे अच्छे कार्यों में सम्मिलित होने का अवसर दिया। इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व प्रमुख हशमत अली गुड्डू, रिजवान मुस्तफा, सादिक हुसैन सभासद, डा रजा मोरांवी, आमिर रजा, सन्तोष कुमार रावत आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।