बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में नारकोटिक्स से सम्बन्धित जिला स्तरीय समिति की आज सम्पन्न बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके माता-पिता को भी ड्रग्स के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करें। जिलाधिकारी ने ड्रग पेडलर्स के विरुद्ध रणनीतिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण, नारकोटिक्स के अभियान के अन्तर्गत प्रवर्तन की कार्यवाही को और प्रभावी बनाया जाये। उन्होंने कहा कि अवैध शराब रोकने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है अतएव पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए नियमित अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की जाये।
बैठक के दौरान ड्रग्स तस्करी के तरीके को लेकर सूचना का आदान प्रदान, अवैध रूप से की जाने वाली अफीम और भांग की खेती के जिले स्तर पर मॉनिटरिंग, जनपद खीरी में अफीम व गांजा की खेती, अवैध ड्रग्स के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों से सम्बन्धित मुख्य व्यक्ति तक पहुंचना, औषधीय प्रयोग में इकाई (डीएलईएफ) के बीच परस्पर सामंजस्य स्थापित, जिला स्तरीय प्रवर्तन इकाई(डीएलईएफ) के प्रशिक्षण, उन क्षेत्रों मेें जहां(अफीमध्गांजा) की खेती होती है वहां के लोगों में एनडीपीएस एक्ट और ड्रग्स के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक, ड्रग्स के परीक्षण के लिए उपकरण मंगाने, सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस नवाबगंज, जिला आबकारी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर, अफीम इंस्पेक्टर सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
छात्र-छात्राओं के साथ माता-पिता को भी ड्रग्स के प्रति करें जागरूक : जिलाधिकारी
Advertisement
Advertisement
Advertisement