सूरतगंज,बाराबंकी। थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में दहेज को लेकर नवविवाहिता हत्या मामले पर मोहम्मदपुर खाला थानें पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरूवार को नवविवाहिता की मौत बाद मायके पक्ष के लोग ससुराल को पहुंच कर हंगामा किया था।
मोहम्मदपुर खाला थानांतर्गत करनपुर गांव निवासी शोभित मिश्र की शादी एक वर्ष पहले सीतापुर जनपद के तुलसीपुर बंजर गांव निवासी मन मोहन तिवारी के बेटी लक्ष्मी के संग हुई थी।तीन दिन पहले लक्ष्मी का शव बंद कमरे में लगे पंखे के फन्दे से झूलता हुआ मिला था।इसकी सूचना मायके पक्ष वाले पा कर घटनास्थल पहुंचे थे। जहां पुलिस और परिजनों के बीच नोंकझोंक हुई थी। तो वीडियोग्राफी में पुलिस ने शव को फंदें से उतारकर पीएम के लिए भेजा गया था।तो मृतका का आंतरिक परीक्षण वीडियो ग्राफी में और अन्तिम संस्कार भी कराया गया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने छह लोग पर दो लाख नगदी, पांच बीघें जमीन हेतु दहेज उत्पीड़न एवं हत्या किए जाने का मुकदमा अंकित हुआ था। वहीं पुलिस ने हत्यारोपी शोभित मिश्र को सूरतगंज कस्बा चैकी क्षेत्र के फूलपुर चैराहे से पकड़ लिया है। उधर शुक्रवार की देर शाम लक्ष्मी का शव करनपुर पहुंचा तो मायके पक्ष लोग का हुजूम उमड़ पड़ा।गहमागहमी देखते हुए भारी पुलिसबल उपस्थित रहा।वहीं गहमागहमी के मध्य लक्ष्मी के शव अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस अभिरक्षा में पहुंचे पति शोभित मिश्रा ने पत्नी को मुखाग्नि दी। मामले में पांच आरोपी रामचरित एवं पत्नी मोनी, सास गुड्डी देवी व ननद काजल व नागेश्वर मिश्रा अभी फरार है। इनकी तलाश पुलिस कर रही है। वहीं थाना प्रभारीनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी शोभित को गिरफ्तारकर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल को रवाना किया गया है। शेष आरोपियों की तलाश भी जारी है।
नवविवाहिता ने पंखे लटक कर जीवन किया समाप्त, पति गिरफ्तार
Advertisement
Advertisement
Advertisement