योजनाओं का लाभ लाभार्थियो को मिले सरकार द्वारा बढ़ चढ़कर किया जा रहा है कार्य

0
47
Advertisement

बाराबंकी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विभिन्न लोक-कल्याणकारी, विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण@शिलान्यास किया। जिसका सीधा प्रसारण जी.आई.सी आडिटोरियम बाराबंकी देखा गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को चाभी का वितरण एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को चाबी वितरण एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों का सम्मान कार्यक्रम जीआईसी अॉडिटोरियम बाराबंकी में राज्यमंत्री खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश शासन सतीश शर्मा, सांसद उपेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान, उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिक, अंत्योदय अन्न योजना सहित अन्य योजना से लाभार्थियों को आच्छादित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश में चल रही योजनाओं से प्रत्येक लाभार्थियों को लाभ मिले इसके लिए सरकार द्वारा बढ़ चढ़कर कार्य किया जा रहा है। कोई भी पात्र लाभार्थी किसी भी योजना से वंचित ना रहे इसके लिए विशेष अभियान भी चलाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी पात्र लाभार्थी हैं, वह अपने सभी दस्तावेजों के माध्यम से योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजरानी रावत, सदस्य विधान परिषद अंगद कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह आदि सम्बंधित गणमान्य मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here