बहराइच । जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने थाना पयागपुर का निरीक्षण कर मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए। यहॉ पर प्राप्त हुए 31 आवेदन-पत्रों में 12 का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि शेष मामलों के निस्तारण हेतु संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। समाधान दिवस के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने पूर्व में निस्तारित हुए प्रकरणों की आख्या का अवलोकन करते हुए कुछ फरयिादियों के मोबाइल नम्बर पर बात कर फीड बैक भी प्राप्त किया।
समाधान दिवस के दौरान डीएम व एसपी ने उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि पैमाईश से सम्बन्धित ऐसे प्रकरणों जहां पर विरोध होने की संभावना हो, वहां पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम भेजी जाए। डीएम व एसपी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये गये कि प्रकरणों का निस्तारण इस प्रकार से करें कि फरियादी कार्यवाही से संतुष्ट हो जाए। कार्यवाही के लिए मौके पर गए अधिकारी कर्मचारी साक्ष्य हेतु वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी कर लें तथा मौके पर मौजूद लोगों से गवाही भी करवा लें। डीएम ने यह भी सुझाव दिया कि भूमि पैमाईश के ऐसे मामलों जिसमें धारा 24 के अन्तर्गत कार्यवाही अपेक्षित हो, ऐसे प्रकरणों से सम्बन्धित मामलों में स्पष्ट आख्या दर्ज की जाए। डीएम व एसपी ने निर्देश दिया कि अभियान संचालित कर चकमार्गों व रास्तों को 15 दिवस में अतिक्रमण से मुक्त कराया जाय।इस अवसर पर एसडीएम पयागपुर दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी आनन्द कुमार राय, तहसील मुकेश शर्मा, प्रभारी निरीक्षक श्यामदेव चौधरी व अन्य कर्मी मौजूद रहे।
समाधान दिवस का जायज़ा लेने थाना पयागपुर पहुॅचे डीएम व एसपी
Advertisement
Advertisement
Advertisement