सम्पूर्ण समाधान दिवस में 38 में से तीन प्रकरणों का हुआ समाधान

0
31
Advertisement

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना एवं शिकायतों तथा समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 38 प्रकरण प्राप्त हुयेए जिसमें से 03 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित करा दिया जायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्यतः राजस्व, पुलिस, समाज कल्याण, विद्युत आपूर्ति आदि विभागों से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम करौंदा की लेखपाल एकता मिश्रा के विरूद्ध दाखिल खारिज में लापरवाही की शिकायत पर निलंबित किये जाने हेतु निर्देश दिए। थाना कांट एवं निगोही से अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने आगामी 15 दिन विशेष अभियान चलाते हुये नायब तहसीलदार पर्यवेक्षण में शिकायतों के प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर के गौतमए डी.एफ.ओ. प्रखर गुप्ता उपजिलाधिकारी सदर सतीश चंद्रा, सहायक नगर आयुक्त श्रीमती रश्मि भारती सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ।

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने तहसील सदर स्थित आरआरके पटल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं में सुधार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि दाखिल खारिज में कोई विलंब ना किया जाये। इसके साथ ही अन्य लंबित कार्यों को भी समय अंतर्गत निस्तारित किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।

Advertisement

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here