डीएम की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

0
19
Advertisement

बहराइच। शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बेसिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों/योजनाओं की समीक्षा के दौरान डीएम ने बीडीओ व एडीओ पंचायत को निर्देश दिया कि आपरेशन कायाकल्प अन्तर्गत असंतृत्त कार्यों यथा शुद्ध पेयजल, बालक व बालिका शौचालय में टाईलीकरण एवं जल-नल आपूर्ति का कार्य अगली बैठक तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने बीडीओ व बीईओ को निर्देश दिया कि ऑपरेशन कालयाकल्प के प्रत्येक पैरामीटर की प्रगति में वृद्धि सुनिश्चित कराते हुए जलभराव वाले विद्यालयों में मिट्टी पटाई का कार्य भी करा दें। उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु फर्नीचर आपूर्ति की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था पैक्सफेड द्वारा 01 वर्ष से अधिक समय होने के बावजूद आपूर्ति न किये जाने ब्लैक लिस्ट की कार्यवाही करने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिया गया।
विद्यालय निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान 18 कार्य अनारम्भ पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं समाज कल्याण निर्माण निगम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग तथा राजकीय निर्माण निगम के अधिशाषी अभियंता को तत्काल कार्य प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश दिये। डीएम ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता हेतु उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कराये के निर्देश दिये। गत वर्ष के 04 विद्यालयों के नवीन निर्माण कार्य हेतु सम्बन्धित एसडीएम को भूमि उपलब्ध कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों के अधिक से अधिक फोटोग्राफ्स आयुष कवच पोर्टल पर अपलोड कराये जाने के भी निर्देश दिये गये।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रोजेक्ट अलंकार योजना तथा अन्य विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत स्वीकृत विभिन्न परियोजनाओं, कार्यों आदि की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयो में वर्तमान वित्तीय 2023-24 के साथ-साथ विगत वित्तीय वर्षा में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान/समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्वीकृत नवीन निर्माण कार्या शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान डीएम ने शासन द्वारा नामित कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ अयोध्या एवं डीएम द्वारा नामित कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में वृहद मरम्मत, अवस्थापना सुविधाए, जीर्णाद्धार तथा पुनर्निर्माण/अनुरक्षण सम्बन्धी कार्या का आगणन अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जे.पी. सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, समस्त जिला समन्वयक तथा बेसिक शिक्षा अन्तर्गत कार्य कर रही कार्यदायी संस्थाओं के अधिशाशी अभियंता उपस्थित रहे। जबकि उपायुक्त मनरेगा, समस्त एसडीएम व बीडीओ ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here