बहराइच। सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने, कार्यालय एवं परिसर की सा्फ-सफाई तथा अभिलेखों के रख-रखाव का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के साथ कपूरथला परिसर स्थित सहायक चकबन्दी अधिकारी क्षेत्र द्वितीय सदर बहराइच के कार्यालय का निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि यहां पर 07 कर्मचारी कार्यरत है। निरीक्षण के समय 02 कार्मिक लिपिक संजय कुमार श्रीवास्तव व चतुर्थ श्रेणी गजेन्द्र प्रसाद कार्यालय का कार्य करते हुए पाये गये। कार्यलय के 02 कर्मी ग्राम अमराई में पैमाईश के लिए गये हुए थे। जबकि 01 कर्मचारी एसडीएम सदर के आदेश से बी.आर.सी. मटेरा पर कार्यरत सम्बद्ध है तथा 02 कर्मचारी तहसील कैसरगंज के आदेश से तहसील कैसरगंज में कृषि गणना फीडिंग का कार्य कर रहे हैं। डीएम ने सहायक चकबन्दी अधिकारी क्षेत्र द्वितीय सदर राजेश कुमार सोनी को निर्देश दिया कि कार्यालय में अभिलेखों का रख-रखाव सुव्यवस्थित ढंग से किया जाय।
कार्यालय के निरीक्षण के उपरान्त डीएम ने विभिन्न विभागों द्वारा मांग की गई भूमि के सापेक्ष भूमि की उपलब्धता का जायज़ा लेने के उद्देश्य से कपूरथला परिसर का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों के साथ आवश्यक विचार विमर्श किया। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह व जिला गन्ना अधिकारी शैलेष कुमार मौर्या मौजूद रहे।
सहायक चकबन्दी अधिकारी कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण
Advertisement
Advertisement
Advertisement