सूरतंगज,बाराबंकी। थाना अंतर्गत बैरानामऊ मंझारी के नौबस्ता गांव में शनिवार की भोर आम के पेड़ में संदिग्ध हालात में 30 वर्षीय एक युवक का शव फांसी के फंदें से झूलता हुआ मिला है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव निवासी तीस वर्षीय सुनील पुत्र श्याम लाल गौतम का शव गांव बाहर चकमार्ग के किनारे आम के वृक्ष पर साड़ी के फंदे से लटकता हुआ मिला।भोर में शौच के लिए गए हुए लोगों ने शव को देख घटना की सूचना परिजन को दी। तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए।घटना जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतरवाकर जांच पड़ताल उपरान्त पीएम हेतु भेज दिया है। वहीं पुलिस विवाद के उपरान्त आत्महत्या किए जाने की बात कह रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया है। कि प्रथम दृष्टया युवक ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या की है। पीएम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
संदिग्ध हालात में 30 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदें से झूलता मिला
Advertisement
Advertisement
Advertisement