
बाराबंकी। फल, फूल, लकड़ी, जड़, तना, छाल, औषधि, अन्न किसी न किसी रूप में पेड़ पौधों की उपयोगिता जन्म से मृत्यु तक मनुष्य के जीवन में कदम-कदम पर बनी रहती है। इसलिए हर मनुष्य को अपने पूरे जीवन में हर साल कम से कम दो पेड़ जरूर लगाना और तैयार करना चाहिए। उक्त विचार ग्रीन गैंग के संस्थापक प्रदीप सारंग ने पर्यावरण सैनिक तिलकी पुरवा निवासी ग्राम-समन्वयक विजय वर्मा के दसवें वैवाहिक सालगिरह पर बधाई देते हुए व्यक्त किये। विजय वर्मा व पत्नी सरिता वर्मा ने दस वर्ष खुशी खुशी बीत जाने पर 10 गमलों में 10 पौधों का रोपण किया। इस मौके पर उपस्थित पर्यावरण सैनिक सुनील वर्मा, अभिषेक वर्मा, नेहा वर्मा, रवि वर्मा, नैमिष पटेल, शिवा वर्मा, सचिन वर्मा आदि ने हर वर्ष पेड़ लगाने और बचाने का संकल्प लिया। ऑंखें फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानन्द वर्मा, ग्रीन गैंग पर्यावरण सेना के राज्य समन्वयक एड. रजत बहादुर ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।