लखनऊ। देश का बहुचर्चित प्रयागराज का उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में टीम ने पांच-पांच लाख के इनामी असद और गुलाम को ढेर कर दिया है। दोनों के पास से विदेशी हथियार भी मिला है। बता दें कि एक तरफ जहां आज उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट में पेश किया गया तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल पांच शूटरों में से दो को मार गिराया गया है।
चिरगांव में छिपे थे असद और शूटर गुलाम
बताया जा रहा है कि माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और मोहम्मद गुलाम झांसी में बड़ागांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच पारीछा डैम के इलाके में छिपकर बैठे हुए थे। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन इन्होंने एसटीएफ की टीम पर फायर किया, जिसके बाद एनकाउंटर में मार गिराया गया। अमिताभ यश ने बताया कि 12 पुलिसकर्मियों की टीम ने एनकाउंटर को अंजाम दिया।
40 राउंड की फायरिंग के बाद असद व शूटर गुलाम ढेर
बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम एक मोटरसाइकिल से जा रहे थे। पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने दोनों को रोकने की कोशिश की।तभी असद और मोहम्मद गुलाम ने पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया। दोनों तरफ से लगभग 40 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें असद और गुलाम ढेर हो गए। दोनों के पास से एक ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर और वॉल्थर पिस्टल मिली है।
मीडिया से बातचीत करते हुए यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि उमेश पाल के शूटरों की तलाश में हमारी कई टीम लगी हुई थी। हर टीम किसी न किसी एंगल पर काम कर रही थी। उन्होंने कहा कि आज हमें सूचना मिली,जिसके बाद हुए एनकाउंटर में दो अपराधी मारे गए हैं, बाकी अपराधियों की तलाश जारी है, हम जल्द ही उनके तक पहुंच जाएंगे।