तहसील नानपारा व मिहींपुरवा का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

0
9
Advertisement

बहराइच। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 अन्तर्गत नगर पालिका परिषद नानपारा एवं नगर पंचायत रूपईडीहा के अध्यक्ष एवं सदस्य पदो के नामांकन हेतु तहसील भवन नानपारा तथा नगर पंचायत मिहींपुरवा के अध्यक्ष एवं सदस्य पदो के नामांकन हेतु तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने तहसील भवन नानपारा व मिहींपुरवा (मोतीपुर)में अवस्थित नामांकन कक्षों तथा सुरक्षा के दृष्टिगत की गई बैरीकेटिंग व्यवस्था का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के संजय प्रसाद तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद नानपारा के अध्यक्ष पद हेतु एसडीएम नानपारा कोर्ट, वार्ड सं. 01 से 06 के लिए ना. तहसील बलहा की कोर्ट, वार्ड सं. 07 से 12 के लिए ना. तहसील शिवपुर की कोर्ट, वार्ड सं. 13 से 18 के एसडीएम न्यायिक की कोर्ट तथा वार्ड सं. 19 से 25 के लिए तहसीलदार न्यायिक की कोर्ट को नामांकन स्थल बनाया गया है। जबकि नगर पंचायत रूपईडीहा के अध्यक्ष पद हेतु तहसीलदार नानपारा कोर्ट तथा वार्ड सं. 01 से 15 के लिए तहसील नानपारा का सभागार नामांकन स्थल निर्धारित है। इसी प्रकार नगर पंचायत मिहींपुरवा अन्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु एसडीएम मिहींपुरवा (मोतीपुर) की कोर्ट तथा वार्ड सं. 01 से 15 के लिए तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर) की कोर्ट नामांकन स्थल निर्धारित है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here