रामपुर कृषक उत्पादक संगठन लि0 के साथ समीक्षा बैठक

0
19
Advertisement

शाहजहाँपुर।मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मिलेट्स के उपभोग हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एफ०पी०ओ० के साथ जनपद रामपुर के कृषक उत्पादक संगठन रामपुर कृषक उत्पादक संगठन लि0 के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में रामपुर कृषक उत्पादक संगठन लि0 के निदेशक अमित वर्मा ने बताया कि रामपुर एफ०पी०ओ० प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ पोषण अभियान कार्यक्रम से प्रभावित होकर एफ०पी०ओ० द्वारा सम्वर्धन सुपोषित रामपुर एक पहल की शुरूआत की गयी है, जिसके अन्तर्गत जनपद रामपुर के एफ०पी०ओ० से उत्पादन कर उसे अपने बैनर तले पोषण किट आईसीडीएस के कुपोषित बच्चों को उपलब्ध करायी गयी, जिससे कुपोषित बच्चे स्वस्थ्य हुये । पोषण किट के उत्पाद उत्पादन करने की जिम्मेदारी रामपुर कृषक उत्पादक संगठन लि० को दी गयी है, जो स्थानीय स्तर पर पैदा हो रही फसलों को प्रोसेस कर किट तैयार करते है। इनके द्वारा कुपोषित बच्चो को दी गयी पोषित किट से कुपोषित बच्चों की स्थिति में सुधार हुआ है। एफ०पी०ओ० को नावार्ड द्वारा ऋण भी उपलब्ध कराया गया जिसे एफ0पी0ओ0 को आत्मर्निभर बनाया जा सकें। पोषित किट में उत्पादों का FSSAI, NABL, GMp ,oa FDA द्वारा प्रमाण पत्र भी जारी किया गया हैं।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त एफ.पी.ओ. से कहा कि रामपुर कृषक उत्पादक संगठन लि० से इच्छुक कृषक जनपद रामपुर में रामपुर एफ०पी०ओ० द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। साथ ही बैठक में गौ-आधारित खेती पर जोर दिया, जिससे किसानों की आय अधिक से अधिक हो सकें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले एफ०पी०ओ० को एक प्रशिक्षण आयोजित करें तथा जनपद स्तर पर एफ०पी०ओ० के साथ समन्वय स्थापित करा कर उन्हें आगे बढ़ने में सहयोग करें।
बैठक में उप कृषि निदेशक बताया कि मिलेट्स की किट एवं बीज कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है, एफ0पी0ओ0 से अनुरोध किया कि वे मिलेट्स की फसलों के बीज का प्रयोग करें जिससे मिलेट्स की उपज अधिक से अधिक हो सकें। साथ ही अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा बीज प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने हेतु सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है, इच्छुक एफ0पी0ओ0 अपना प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here