कंपोजिट विद्यालय किला का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

0
28
Advertisement

शाहजहांपुर।जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय किला का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। जिलाधिकारी ने शिक्षण कार्य, विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति, साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं के बच्चों से अंग्रेजी एवं गणित विषय के प्रश्न भी पूछे।

Advertisement

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्यालय में बेहतर शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि जो बच्चे नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं, उनके अभिभावकों के साथ संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी की बैठक कराते हुए बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि बेहतर शिक्षा हेतु बच्चों की विद्यालय में नियमित उपस्थित अत्यंत आवश्यक है। नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित होने वाले बच्चे सभी विषयों को बेहतर ढंग से तैयार कर लेते हैं और पूछे गए प्रश्नों का ठीक प्रकार से उत्तर दे पाते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जो बच्चे निर्धारित ड्रेस में उपस्थित नहीं हैं, उनके अभिभावकों को नोटिस जारी करते हुए नियमित रूप से निर्धारित ड्रेस में उपस्थिति सुनिश्चित की जाय।

जिलाधिकारी ने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण किए जाने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि बेहतर भविष्य के निर्माण में शिक्षा की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बच्चों को खूब मन लगाकर शिक्षा ग्रहण किए जाने हेतु भी प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षिकाओं को भी प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here