संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न

0
10
Advertisement

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आगामी 1 अप्रैल से चलाए जाने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 17 अप्रैल से दस्तक अभियान के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासनादेश के प्रविधानों के अनुसार अभियान को सम्पूर्ण रूप से पूरे जनपद में संचालित कराया जाये। उन्होने कहा कि विभिन्न विभागों के लिये जिन दायित्वों एवं कार्याे का निर्धारण किया गया है वह उसे समय से पूर्ण कराते हुये रिपोर्ट प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होने एनटी,वीडीओ तथा एडीओ पंचायत को न्याया पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता हेतु साफ-सफाई की जांच करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने तहसीलदार व नायब तहसीलदार को भी नगर क्षेत्र में स्वच्छता की जांच करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगर पलिका एवं नगर पंचायतों में तैनात सभी एमओआईसी को निर्देशित करते हुये कहा कि स्वच्छता बिन्दुओं पर एक प्रारूप तैयार कर सभी आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराये तथा प्रतिदिन उस पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की रिपोर्ट प्राप्त करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकरी ने कहा कि साफाई व्यवस्था हेतु मोबाइल टीमे बनाकर कुड़े से सम्बन्धित शिकायतों को निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकरी ने सभी सम्पूर्ण समाधान दिवसों के अवसर पर सभी तहसीलों में जागरूकता कैम्प आयोजित करने हेतु भी निर्देशित किया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अप्रैल से एवं दस्तक अभियान 17 अप्रैल से 30 अप्रैल,2023 तक चलाया जायेगा। संचारी रोगों पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिये सम्बन्धित विभागों के मध्य उचित समन्वय होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होने निर्देश दिये कि स्वच्छता के बेहतर प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाये तथा वाहक नियंत्रक गतिविधियां व्यापक रूप से आयोजित की जाये। नालियों में एन्टी लार्वा का छिड़काव तथा अवश्यकता अनुसार फाॅगिग सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सूकर पशुपालको का संवेदीकरण कराना सुनिश्चित करें। पशुओं को पशु बाड़े में ही रखा जाये तथा पशु बाड़े में साफ-सफाई का नियमित प्रबन्ध भी सुनिश्चित किये जाने हेतु जागरूक करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग आदि विभागों के अधिकारियों को भी व्यापक जनजागरूकता प्रसारित किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने कहा है कि सभी विभाग समय से अपनी कार्ययोजना स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा माइक्रो प्लान तैयार कर उस पर कार्य करें। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी शासनादेश में दिये गये निर्देशो का पूर्णतया पालन सुनिश्चित करें। विद्यालय परिसर एवं चिकित्सालाय परिसर में व्यापक रूप से अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि लोगो को स्वच्छ आदते अपनाये जाने हेतु प्रेरित किया जाये तथा संचारी रोगो के बचाव के विषय में जानकारी दी जाये। उन्होने सभी एबीएसए को निर्देशित करते हुये कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान अन्तर्गत जनजागरूकता अभियान चलाकर विद्यालायों में बच्चो को भी स्वच्छ आदते अपनाने हेतु जागरूक किया जाये। जिलाधिकारी ने मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण तथा सफाई का उचित प्रबन्ध भी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने विद्यालयों में तुलसी के पौधे लगाये जाने हेतु भी निर्देश दिये।

Advertisement

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here