नशीले पदार्थो का अवैध करोबार एक बहुत बड़ा सामाजिक अपराध है-जिलाधिकारी

0
31
Advertisement

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गांधी भवन प्रेक्षागृह में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में अथर्व कल्चरल संस्था ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। कार्यशाला में स्वयं सेवी संस्थाओं सहित आम जनमानस ने भी प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है तथा समाज को बचाने के लिए नशा मुक्ति अभियान को पूरे जनपद में प्रभावी रूप से लागू कराना होगा। उन्होने लोगों को नशे की लत से दूर रहने की अपील करते हुये कहा कि अवैध रूप से नशीले पदार्थ, ड्रग इत्यादि विक्रय की सूचना तत्काल पुलिस@प्रशासनिक अधिकारियों को दें। विभिन्न विभागों द्वारा बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए अवैध रूप से नशीले पदार्थो की बिक्री एवं परिवहन करने वाले दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कठोर विधिक कार्यवाही भी प्रचलित की जाती है। नशीले पदार्थो का अवैध करोबार एक बहुत बड़ा सामाजिक अपराध है। नशे की लत को रोकना एक बड़ी चुनौती है, जिसके लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी जिलों में एक नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किया जाएगा। कार्यशाला के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अखंड प्रताप सिंह सहित सबंधित अधिकारी, विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि एवं आम जनमानस उपस्थित रहा।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here