कलेक्ट्रेट में महिलाओं का प्रदर्शन, आवास दिलाए जाने की मांग

0
21
Advertisement

शाहजहांपुर। नेशनल डेमोकेट्रिक पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव के नेतृत्व में जलालाबाद तहसील की तमाम महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाए जाने की मांग की। इस दौरान जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि तहसील जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम खखूंड़ी में ईट भट्टा मजदूर, खेत मजदूर, बटाईदार और विकलांगों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की सूची में शामिल नहीं किए गए हैं। जबकि यह लोग झोपड़ी, छप्पर और कच्ची मिट्टी से बने घरों में रहते हैं। ज्ञापन में मांग की गई कि मजदूरों, बटाईदारों और गरीबों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की सूची में शामिल कराकर मकान बनवाने के लिए अनुदान दिलाया जाए। इस मौके पर नन्हीं देवी, सीमा देवी, गीता, जयदेवी, रामगीता, विलासो, पुष्पा देवी, जूली, विटानो देवी, सरोज, गीता कश्यप, बटेश्वर दयाल आदि मौजूद रहे।
——–
सांसद ने संसद में उठाई गरीबों को आवास दिलाए जाने की मांग
सांसद अरूण कुमार सागर ने सोमवार को संसद भवन नई दिल्ली में नियम 377 के अधीन सूचना के तहत गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाए जाने की मांग उठाई। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के सभी आवास विहीन नागरिकों को आवास सुलभ कराए जाने का संकल्प स्वागत योग्य है। लेकिन शाहजहांपुर जनपद में कई ऐसे ग्रामीण हैं, जोकि अभी भी टीन शेड या खपड़ैल डाल कर रहे रहे हैं। उनके लिए अभी भी सपना साकार नहीं हो पाया है। सांसद अरूण कुमार सागर ने अपने संसदीय क्षेत्र शाहजहांपुर में आवास विहीन ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाए जाने की मांग की है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here