
बाराबंकी। आल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन उ प्र का राज्य सम्मेलन 8व9 अक्टूबर को गांधी भवन में होगा। यह जानकारी देते हुए सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि सम्मेलन में संगठन के पूर्व महासचिव विश्वजीत कुमार मुख्य अतिथि होंगे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव अरविन्द राजस्वरुप विशिष्ट अतिथि वाई एस लोहित प्रो आनंद दीपायन जयप्रकाश सिंह रणधीर सिंह सुमन बृजमोहन वर्मा हेमंत नंदन ओझा संजय सिंह व मुज्जमिल जाहिद अली आदि प्रमुख वक्ता होगें। सम्मेलन की प्रमुख मांगे हैं के के जी से पी जी तक मुफ़्त शिक्षा शिक्षा का निजीकरण बंद करो सरकारी व निजी संस्थानों में एक समान पाठ्यक्रम हो शिक्षा का बजट दस प्रतिशत हो फीस वृद्धि वापस करो छात्रों के ऊपर लगाए गए फर्जी मुकदमें वापस करो तथा छात्र संघ बहाल करो।
आठ अक्तूबर को रात्रि नौ बजे गांधी भवन में मुशायरा का भी आयोजन किया गया है।