न्याय पंचायत स्तर क्रीड़ा प्रतियोगिता का प्रधान ने किया शुभारंभ

0
77
Advertisement

बाराबंकी। सिद्धौर के शिक्षा क्षेत्र के कैसरगंज न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नसीरपुर में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक आनंद पांडेय व ग्राम प्रधान विपिन कुमार, नोडल संकुल शिक्षक ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा की उपस्थिति में आयोजित की गई।
सिद्धौर के शिक्षा क्षेत्र केसरगंज के न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्जवलित कर किया। ब्लॉक के व्यायाम शिक्षकों की उपस्थिति में बच्चों द्वारा ली गई। इस खेल प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर कबड्डी बालक वर्ग व बालिका वर्ग  50 व 100 मीटर की दौड़ बालक एवं बालिका वर्ग तथा लंबी कूद बालक एवं बालिका वर्ग जूनियर स्तर पर कबड्डी बालक व बालिका वर्ग 100 मीटर व 200 मीटर दौड़  आयोजित हुए। जिसमें कोठी न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के बालक व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। 50 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर में सुशील कुमार प्रथम स्थान, मो० आकिब द्वितीय स्थान, बालिका वर्ग में काजल प्रथम, अनन्या द्वितीय स्थान, 100 मीटर दौड़ में बुधराम, मो० शुऐब द्वितीय स्थान, 100 मीटर दौड़ में करिश्मा ने प्रथम स्थान रोहिणी, 200 मीटर दौड़ जूनियर स्तर विकास कुमार प्रथम स्थान, वाकर हैदर द्वितीय स्थान, कबड्डी उप्रावि मंझियावां प्रथम स्थान, उप्रावि नसीरपुर द्वितीय स्थान, प्राथमिक स्तर कबड्डी में प्रावि छतौनी प्रथम स्थान, सराय मांदू द्वितीय स्थान, लंबी कूद में नेहा प्रथम स्थान, शैलबाला द्वितीय स्थान, जूनियर स्तर लंबीकूद में दीपक कुमार प्रथम स्थान, मो० आफताब द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खेल के समापन पर राष्ट्रगान कराया गया और बच्चों को पुरस्कार वितरण कराया गया। इस अवसर पर  जूनियर हाई स्कूल के ब्लॉक अध्यक्ष नोडल संकुल शिक्षक बिबियापुर घाट देवानंद विश्वकर्मा ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल से हमारा शरीर स्वस्थ व निरोग रहता हैं। ‘खूब खेलो और खूब पढ़ो‘ और अंत मे संकुल शिक्षक ज्ञानेंद्र कुमार के उद्द्बोधन व कार्यक्रम की घोषणा की गई। इस अवसर पर रामेश्वर प्रसाद मिश्र, राम अभिलाष, सुनील कुमार श्रीवास्तव, आशीष कुमार वर्मा, आदर्श कुमार, अजय गुप्त, अमित सोनी, बिन्दू सिंह, रेनू सिंह, रेशम रानी, प्राची गुप्ता, राम इकबाल, महिपाल सिंह, सत्येंद्र सिंह चौहान, पृथ्वीराज, खेल अनुदेशक साथी राजेश कुमार, लवकुश, संगीता देवी, सुनीला देवी, अजय कुमार यादव, रोहित आदि अध्यापक उपस्थित रहे

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here