समाजवादी पार्टी की पहल-हर बूथ पर होंगी सक्रिय महिला सदस्य

0
279
Advertisement

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह जी ने की , उपस्थित सदस्यों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निधि यादव, श्रेया वर्मा, राष्ट्रीय सचिव जेबा यसमिन, सैयद ज़रीन, अनिता राकेश आदि उपस्थित रहे ।
भाजपा सरकार की महिला विरोधी नीतियों से आज जनता उपेक्षित और प्रताड़ित महसूस कर रही है, और आधि आबादी के लिए विकासपरक योजनाएँ और सशक्तिकरण हेतु समाजवादी पार्टी सरकार में कई योजनाएँ लागू की गई जिसमें प्रमुख रूप से क्पंस 1090, कन्याविद्याधन आदि योजनाएँ थीं, जिन्हें आज जनता याद कर रही है ।ये बातें श्रीमती जूही सिंह जी ने कहीं ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक में मुख्य रूप से संगठन के विस्तार के साथ साथ हर बूथ पर महिलाओं की सक्रियता और बूथ कमेटी में जोड़ने पर ज़ोर दिया , विधानसभा चुनाव में भी महिलाओं को वरीयता देकर उनके प्रतिनिधित्व को और मजबूत किया जाएगा। पूरे प्रदेश में लखनऊ, प्रयागराज, सोनभद्र, आज़मगढ, बाराबंकी, कौशाम्बी आदि ज़िले से सभी पदाधिकारियों ने ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से ये चर्चा की।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here