Advertisement
बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी की अनुसूचित मोर्चा नगर ईकाई का गठन हो गया, इसमें नगर परिषद के सभासद एवं जिला योजना समिति के सदस्य प्रेमचंद प्रेम को मोर्चा का नगर उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभासदों में खुशी का माहौल। नगर परिषद में आज बुधवार को प्रेमचंद प्रेम को फूल माला पहनाकर सभासदों ने सम्मानित किया तथा बधाई दी गई। बधाई देने वालों में सभासद संघ के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ‘ज्ञानू’, मोहम्मद नईम, शील प्रकाश शुक्ला ‘बाबुल’ रोहिताश्व दीक्षित, संजय जयसवाल, मनोज गुप्ता ‘गोविंदा’, आलोक वर्मा, मोनी शर्मा, मो फैसल, सहित कई सभासद उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement