
मसौली, बाराबंकी। लखीमपुर में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर जिस तरह कुचला गया है वह जलियांवाला वाले बाग की घटना को याद दिला दिया है। केंद्र एव प्रदेश सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है।
उक्त बातें मसौली चौराहे पर सपा नेता शकील सिद्दीकी के प्रतिष्ठान पर लखीमपुर में मारे गये किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने कही। सपा नेता शकील सिद्दीकी ने कहा भाजपा सरकार को आज नहीं तो कल इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि वे किसानों की आवाज को दबाने में सफल नहीं होंगे। पूरे देश के किसान एकजुट हैं और सरकार में बैठे लोगों द्वारा सत्ता के इस दुरुपयोग के खिलाफ लड़ेंगे।समाजवादी पार्टी पूरी तरह किसानों के साथ है।
इस मौके पर पूर्व डीडीसी कृष्ण कुमार रावत, पूर्व प्रधान उमाकान्त यादव, राममूर्ति यादव, प्रधान मुईन अंसारी, प्रधान बड़ागाँव नूर मोहम्मद, राजेश यादव, जैसीराम यादव, छोटेलाल वर्मा, अशोक यादव, विकास यादव, तुफैल सिद्दीकी, रोहित यादव, मो0 फारुख, फहीम सिद्दीकी, मो0 गय्यूर सहित तमाम लोगो ने दो मिनट मौन रखकर दुःख प्रकट किया।