
जैदपुर, जैदपुर विधानसभा के मजरे टाड पुरवा नई बस्ती में बारिश के पानी घरों में घुस जाने के कारण पानी को बाहर निकालने में किसान अभी तक जूझ रहे है।
हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से वा नेकपाल को इस बाढ़ के पानी को घरों में घुस जाने को लेकर अवगत कराया गया। लेकिन इसके बारे मेशासन प्रशासन किसी नेग्रामीणों की ओर ध्यान नहीं दिया। शिकायत के बाद भी पानी निकालने की कोशिश नहीं करवाई गई। इस वजह से लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे बच्चों को खाना बनाने के लिए जगह नहीं है और बच्चे भूखे मर रहे हैं तब हम लोगों ने गांव के सारे ग्रामीण मिलकर चंदा लगाकर रुपए 200-300 चंदा देकर पंपिंग सेट किराए पर लाकर पानी निकलवा रहे हैं।
घरों में कई दिनों से पानी भरा हुआ होने से लोगों के घरों में चूल्हा नहीं जल पा रहा है और बच्चों तक को भूखे पेट सोने को मजबूर होना पड़ रहा है। लेकिन जिम्मेदारों को आवाम की तमाम तकलीफें आवाम के पैसों पर ही जारी अत्याधुनिक ऐश के संसाधनों में जारी मौज में न नजर आ रही है और न अहसास हो रहा है, कि जिनके घरों में पानी भर गया है उनकी मदद करना उनका कर्तव्य ही नहीं ड्यूटी भी है।