कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव के स्वागत की तैयारी

0
17
Advertisement

उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के 16 जुलाई को लखनऊ आगमन पर जनपद के हजारों काँग्रेसजन चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अमौसी पर पहुंचकर स्वागत करेंगे। इस आशय की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने आज पूर्व राज्यसभा सांसद डाॅ. पीएल पुनिया के आवास पर कांग्रेस ने की बैठक की तैयारी। बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग मध्य जोन के अध्यक्ष तनुज पुनिया विशेष रूप से मौजूद थे।
कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने बताया कि 16 जुलाई दिन शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव राजधानी दिल्ली से चलकर प्रातः 8:30 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अमौसी पर विमान से उतरेगी। जहां जनपद के हजारों काँग्रेसजन प्रातः 7:00 बजे जनपद बाराबंकी मुख्यालय से एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनका स्वागत करके प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तक लायेंगे। तैयारी बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन, मध्यजोन के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, बाराबंकी विधानसभा से सरजू शर्मा, गौरी यादव, अरशद इकबाल, केसी श्रीवास्तव, अन्नपूर्णा तिवारी, कुर्सी विधानसभा से आदर्श पटेल, राजिदा खान, रामनगर विधानसभा क्षेत्र से राजलक्ष्मी वर्मा, दरियाबाद विधानसभा से मुबश्शिर अहमद, हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जयन्त गौतम सहित अजीत वर्मा, अजय रावत, पं. श्रीकांत मिश्रा, प्रदीप मौर्या, मो. अकरम, अन्नपूर्णा तिवारी सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here