जिले में कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी जोरों पर है। इसके लिए कोविड वैक्सीनेशन का अभियान जोरों पर है। प्रशासन ने लोगों को हर तरीके से जागरूक किया है। इसके परिणाम स्वरूप लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ी है। वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ इस बात की तस्दीक करती है। जिला महिला चिकित्सालय में सुबह से ही वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ थी। लगभग दो बजे के आसपास यहां वैक्सीन लगवाने वालों की लम्बी-लम्बी कतारें दिखीं। इसको फार्मासिस्ट सत्येन्द्र पाठक बड़े ही सेवा भाव से उनके नाम और रजिस्ट्रेशन का मेल कराकर वैक्सीनेशन के लिए आगे बढ़ा रहे थे। एएनएम शारदा वर्मा भी लोगों के मदद में लगी थीं। यहां कोवैक्सीन और कोविशील्ड के अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। सभी एएनएम, फार्मासिस्ट और स्टाफ के सभी कर्मचारियों में अपने काम के प्रति मुस्तैदी दिख रही थी। एएनएम लता वर्मा, किरन यादव आदि स्टाफ के लोग मौजूद रहे। फार्मासिस्ट सत्येन्द्र पाठक ने बताया कि लगभग दो बजे तक 156 वैक्सीन कोविशील्ड और 217 वैक्सीन कोवैक्सीन के लग चुके हैं।
तीसरी लहर से बचाव के लिए शुरू हुआ टीकाकरण
Advertisement
Advertisement
Advertisement