
विकासखंड रामनगर के तृतीय पंचायत चुनाव में चुने गए प्रधान के गांव में रिक्त पड़े ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर हुए अंतिम मतदान के बाद चुने गए ग्राम प्रधान व सदस्यों को शनिवार को गांव के विकास के लिए शपथ दिलाई ग्राम पंचायत बरियारपुर में ग्राम विकास अधिकारी आस्था सिंह ने ग्राम प्रधान गरिमा यादव ग्राम पंचायत सदस्य तुफैल अहमद रामकेवल वशी कमला विद्यावती सचिन पांडे मेराज ज्योति पुष्पा देवी आदि को अपने कर्तव्य का बिना भय पक्षपात अनुराग द्वेष के बिना श्रद्धा पूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई।
इसी तरह ग्राम पंचायत गोंदौरा मे नोडल अधिकारी तकनीकी सहायक अमर सिंह ने ग्राम प्रधान नेहा मिश्रा की उपस्थिति में ग्राम सदस्य कर्म स मिश्रा संतराम माता प्रसाद राम सजीवन संतोष कुमारी सरोज गीता आदि को शपथ दिलाई इस मौके पर ग्रामवासी अमरनाथ मिश्रा शिवम मथुरा प्रसाद विद्या शरण पांडे मयंक मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।