स्वप्न फाउंडेशन के द्वारा गोमती नदी के कुड़िया घाट पर स्वप्न फाउंडेशन के इको युवा रेंजर के द्वारा गोमती नदी के कुड़िया घाट की सफाई का अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के तहत युवा रेंजरो के द्वारा नदी से जलकुंभी, पॉलिथीन, खाने के पैकेट ,खाली बोतलें नगर निगम की गाड़ियों में लोड करके भेजवा दिया गया।
घाट से भारी मात्रा में एकल उपयोग प्लास्टिक इकट्ठा किया गया है जो प्राकृतिक और नदी के लिए बहुत हानिकारक है। गोमती नदी की सफाई , रेडियो मिर्ची के आरजे कार्तिक की उपस्थिति में किया गया ,जो समाज के प्रति युवाओं के समर्पण को देखकर अत्यंत प्रभावित हुए ,उन्होंने रेंजर्स को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और जीवन में खुद से किसी प्रकार का खेद ना रखने की सलाह दी उन्होंने रेंजर से कहा कि उनकी इस मुहिम में वह उनकी हर संभव सहायता करेंगे।
युवा रेंजर्स गत 6 महीनों से लगातार लखनऊ को साफ करने के लिए कार्य कर रहे हैं , सपने फाउंडेशन के इको युवा रेंजर्स के द्वारा यह अपील भी की गई कि प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें। उनका यह लक्ष्य है कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ बारहवें नंबर से प्रथम नंबर पर आ सके।