किसान आंदोलन के समर्थन में सपा एमएलसी राजेश यादव ‘राजू’ ने गणतन्त्र दिवस पर निकाली तिरंगा यात्रा , पुलिस से जमकर हुई नोक-झोंक और धक्का-मुक्की!

0
170
Advertisement

कुर्सी-बाराबंकी।
गणतन्त्र दिवस के मौके पर पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत सपा एमएलसी राजेश यादव ‘राजू’ ने मंगलवार को किसान आंदोलन के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली, इस दौरान सपा एमएलसी और पुलिस के बीच जमकर तीखी नोक झोंक हुई।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के युवा एमएलसी राजेश यादव ‘राजू’ ने किसान आंदोलन के समर्थन में अपने गृह स्थान बोहाइया से दर्जनों ट्रैक्टर व सैकड़ों समर्थकों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली । सपा एमएलसी तिरंगा यात्रा को तहसील ले जाना चाहते थे लेकिन रास्ते मे ही करौंदा गांव के पास भारी पुलिस फोर्स ने सड़क पर वाहन खड़े करके एमएलसी राजेश यादव व उनके समर्थकों को रोक लिया।
इस दौरान सपा एमएलसी और पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर नोकझोंक और धक्का मुक्की भी हुई, तिरंगा यात्रा रोके जाने से नाराज सपा एमएलसी राजेश यादव और उनके समर्थकों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए।
इस मौके सपा जिला उपाध्यक्ष हिमांशु यादव, पूर्व चेयरमैन हफीज भारती, कुर्सी प्रधान गुलरेज अहमद, पूर्व अध्यक्ष यूथ बिग्रेड यशवंत यादव, प्रदीप यादव बीडीसी, यूथ बिग्रेड अध्यक्ष शैफे जुबेरी, आरेन्द्र प्रधान, राजेन्द्र वर्मा, आकाश बक्श, आलोक, विकास वर्मा, उदयभान यादव, अभिषेक वर्मा, पवन यादव, अंकित, कुलदीप, जितेन्द्र, बाल गोविंद यादव, हारुन गाजी , रंजीत यादव , लक्ष्मण यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे!

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here