उत्तर प्रदेश छात्र सभा ने मनाया उर्दू डे

0
157
Advertisement

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश छात्र सभा के जिला कार्यालय में डॉ. अल्लामा इकबाल की जयंती उर्दू डे के रूप में मनाया गया |  गोष्ठी में जिलाध्यक्ष अफवान यार खान ने कहा कि उर्दू जुबान किसी एक वर्ग की भाषा नहीं है। यह सभी की भाषा है। लोग आज भी हिंदी और उर्दू के शब्दों को मिला करके अपने रोज़मर्राह के कार्यों में बोलते हैं । जिला उपाध्यक्ष अरबाज़ हुसैन ने डॉ इकबाल के जीवन पर रोशनी डाली। साथ ही उनकी लिखी गई रचनाओं और आज के दौर में अल्लामा इकबाल की रचनाओं की अहमियत बताई। कार्यक्रम के आखिर में कौमी तराना सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा पढ़ा गया। और अल्लामा इकबाल को खिराज ए अक़ीदत भी पेश की गई। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष फरमान अली,नगर सचिव मो.जुनैद खां, समीर अली, मोइन खां, मो.उमर आदि मौजूद रहे ।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here