बाराबंकी। बाराबंकी ताइक्वांडो एसोसिएशन ने ह्यूमैनिटी विथ इन्वायरमेंट व राजीव गांधी स्काउट का स्वतंत्र के सौजन्य से लखपेड़ाबाग स्थित आनंद विहार कान्वेंट इंटर कॉलेज पर कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक शैलेंद्र सिंह व राष्ट्रीय कवि शिवकुमार व्यास जी ने ध्वजारोहण करते हुए किया तत्पश्चात सभी ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया साथ ही विद्यालय परिसर में अर्जुन, नीम, केला आदि के पेड़ संस्था के महासचिव अभिषेक कुमार वर्मा व प्रोजेक्ट डायरेक्टर अंजली की देखरेख में व जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी व जिला गाइड कैप्टन रितु अग्निहोत्री ने किया जिसमें संस्था की कोषाध्यक्ष विमलेश सहायक सचिव निवेदिता विश्वकर्मा मीडिया प्रभारी प्रतिभा विश्वकर्मा के साथ-साथ संस्था के वॉलिंटियर संकल्प निगम ,राशि वर्मा,नितिन, निधि, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे इन लोगों ने ने मिलकर विद्यालय में गुड़हल ,गुलाब ,कनेर ,अर्जुन,
केला, नीम ,तुलसी आदि के पौधे लगाए गए और अंत में संस्था प्रमुख अध्यक्ष डॉ अनुराग पांडे जी ने सभी को इस सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया व प्रधानाचार्य जी को भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने हमें अपना परिसर इस पुण्य काम के लिए उपलब्ध कराया साथ ही उत्कृष्ट काम करने वाले वॉलिंटियर्स का भी आभार व्यक्त किया गया।
ह्यूमैनिटी विथ इन्वायरमेंट व राजीव गांधी स्काउट द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ
Advertisement
Advertisement
Advertisement