★रविवार को पंचतत्व में विलीन हुए हिन्दी भाषा विज्ञान के प्रकाण्ड विद्वान डॉ भगवान वत्स
26 सितम्बर को 2 बजे सम्पन्न होगा तेरहवीं संस्कार व शांति पाठ
बाराबंकी। लोकतंत्र रक्षक सेनानी डॉ भगवान वत्स को उनके पैतृक गांव, त्रिवेदीगंज ब्लॉक स्थित ललक पुर, मंझार में पुलिस गार्द की विशेष सलामी व राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम विदाई दी गयी। अन्तिम विदाई व अन्तिम संस्कार के कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद राजेश यादव राजू, सदर विधायक धर्मराज सिंह सुरेश यादव, बछरावां विधायक राम नरेश रावत, जैदपुर विधायक गौरव रावत, प्रशाशन की प्रतिनिधि बतौर तहसीलदार हैदरगढ़, रेडक्रास सचिव प्रदीप सारंग, लोकतंत्र रक्षक कल्याण परिषद के जिला संयोजक अजय सिंह गुरुजी, माताप्रसाद चौधरी, जैदपुर चेयरमैन रियाज अहमद, पूर्व जिलापंचायत सदस्य सिपाही लाल यादव, आंखें फाउन्डेशन अध्यक्ष सदानन्द वर्मा, ग्रीन गैंग समन्वयक रजत बहादुर व मान सिंह, डॉ बलराम वर्मा, जनेस्मा कालेज की हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ अनिता सिंह, डॉ आर डी यादव, डॉ छत्रसाल सिंह, ज्ञान सिंह यादव, एडवोकेट राजकुमार वर्मा, पत्रकार कमलेश चंद्र शर्मा, राकेश यादव, इकरार अहमद, रामदत्त यादव, सन्दौली टाइम्स, शान्ति मोर्चा संपादक भीम यादव इत्यादि मीडिया हाउस के अनेक पत्रकार सहित सैकडों प्रिंसिपल, शिक्षक, साहित्यकार, अधिवक्ता, प्रतिष्ठित जन शामिल हुए जबकि सांसद बाराबंकी उपेन्द्र सिंह रावत, पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा, पूर्व विधायक सुन्दरलाल दीक्षित, मीडिया क्लब के अध्यक्ष हरिप्रसाद वर्मा ने आवास पहुँच कर परिजनों को सांत्वना दी है।
ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना ने जगह जगह वृक्षारोपण कर अर्पित की श्रद्धांजलि
ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना द्वारा अनेक स्थानों पर वृक्षारोपण करके डॉ वत्स को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पितृपक्ष में जारी ग्रीन गैंग वृक्षारोपण अंतर्गत ब्लाक सिद्धौर के ग्राम उस्मानपुर में पर्यावरण सेना के जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा, विद्या प्रकाश शर्मा, सुंदर लाल वर्मा व शिक्षाविद भगवान वत्स की स्मृति में आदर्श इंटर कॉलेज के संस्थापक दिनेश कुमार शर्मा, वेदमाता गायत्री विद्यालय उस्मानपुर के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार वर्मा, राम सजीवन यादव ने कॉलेज परिसर में चंदन के पेड रोपे एवं श्रदांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश शर्मा, परीदीन कनौजिया ,लालजी चौहान, अरुण कुमार विश्वकर्मा, हरिश्चंद्र यादव, राम बहाल, राजाराम रावत, बिंदा प्रसाद वर्मा, मोहम्मद हाशिम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
ग्राम छुलिहा पुरवा में रजत बहादुर वर्मा ने गुरुवर डॉ वत्स की याद में बरगद वृक्षारोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।