अंबेडकर चौराहे के इलाहाबाद बैंक के गार्ड ने ग्राहक का सिर फोड़ा..

0
19
Advertisement

नगर थाने के अंतर्गत तकरोही के अंबेडकर चौराहे के इलाहाबाद बैंक (Indian बैंक) के गार्ड की गुंडागर्दी,

Advertisement

तकरोही के अंबेडकर चौराहे पर इलाहाबाद बैंक के गार्ड ने अपने ही ग्राहक का सिर फोड़ा,

इंदिरा नगर थाने के अंतर्गत अंबेडकर चौराहे के पास इलाहाबाद बैंक के गार्ड ने बैंक के ग्राहक से बहस के दौरान हाथापाई में ग्राहक के सर पर बंदूक का बेट मार कर सर फोड़ दिया।


कोविड-19 के दौरान इलाहाबाद बैंक ने कोरोनावायरस से बचाओ के लिये बैंक के अंदर भीड़ ना हो इसलिए हर ग्राहक को बाहर लाइन लगा कर के एंट्री दी जा रही थी, उसी दौरान एक महिला व उनका बेटा सुमित शर्माs/o भारतीय शर्मा जोकि अपूर्व विहार कॉलोनी के निवासी हैं,

वह भी बैंक के एंट्री लाइन में दोपहर से खड़े थे लेकिन शाम 4:00 बजने के कारण गार्ड बैंक का गेट बंद करने लगा तभी लाइन में खड़े सभी लोग गॉड से अंदर जाने की बात करने लगे लेकिन गार्ड साफ मना करते हुए गेट को बंद करने लगा तभी सुमित शर्मा ने गॉड से बात की और उन्होंने बताया कि मैं अपनी मां के साथ दोपहर 2:00 बजे से लाइन में खड़ा हूं और आप एक बार अंदर मैनेजर से बात करके मेरी माता जी को अंदर जाने दीजिए,

इन्हीं बातों को लेकर गार्ड और सुमित में कहासुनी हो गई और गार्ड ने अपनी बन्दूक का बेट सुमित के सिर पर दे मारा और सुमित शर्मा का सिर फट गया वही सुमित की मां उसे बचाने के लिए दौड़ी तो गार्ड ने उन्हें भी धकेल दिया। मौके पर बैंक के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी और तकरोही के चौकी इंचार्ज ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को संभाला।
घायल सुमित को पुलिस ने हॉस्पिटल भेजा।
पुलिस के कहे अनुसार तहरी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here