धार्मिक महत्व के बरगद और पीपल परिदों के लिए बहुत ही सुखमय होते हैं : महंत अनिल जी

0
63
Advertisement

बाराबंकी। धार्मिक महत्व के बरगद और पीपल परिदों के लिए बहुत ही सुखमय होते हैं। छाया और भोजन दोनो के लिए परिंदे आसरा लेते हैं।
उक्त विचार सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सिद्धौर के प्रबन्ध प्रमुख महंत श्री अनिल जी ने पितृ पक्ष के छठवें दिन सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में पर्यावरण सैनिकों द्वारा बरगद पौध रोपण के अवसर पर व्यक्त किये।
ग्रीन गैंग नगर प्रभारी सिद्धौर हृदय धीमान ने कहा कि कभी मंदिर परिसर में बरगद और पीपल के विशालकाय पेड़ छाया और हरियाली के लिए जाने जाते थे। कालांतर में बरगद असमय सूखकर समाप्त हो गया, जो स्थानीय लोगो को खालीपन का एहसास करा रहा था। अकेला पीपल ही परिसर की शोभा बढ़ा रहा था। बरगद रोपण से पीपल बरगद की जोड़ी परिसर को सुखद बनाएगी।
पितृ पक्ष के छठवें दिवस मंगलवार को ग्रीन गैंग के नगर प्रभारी सिद्धौर हृदय कुमार धीमान के नेतृत्व में तथा ग्रीन गैंग संचालक प्रदीप सारंग की उपस्थिति में आँखें फाउन्डेशन के समन्वयक रजत बहादुर वर्मा,
सभासद दिनेश शर्मा, दिलीप कुमार, दानिश अंसारी, महेश कुमार, दिप्तांशु निगम, राम अजय ने बरगद का पेड़ लगाया।
इसीक्रम में ग्रीन गैंग के आवाहन पर बाराबंकी नगर स्थित लाजपत नगर में भी वृक्षारोपण किया गया।
ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना द्वारा संचालित पितृ पक्ष वृक्षारोपण अभियान में गुलजार फाउन्डेशन की अगुवाई में पर्दा नसीन महिलाओं द्वारा लाजपत नगर मार्किट में सहजन वृक्षारोपण के उपरान्त सामाजिक कार्यकर्ता ग्रीन गैंग संचालक प्रदीप सारंग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि
पौष्टिक तत्व की दृष्टि से सहजन सर्वाधिक उपयोगी वृक्ष है। सहजन की पत्ती, फल दोनो में अधिक मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं।
इस अवसर पर फाउन्डेशन संस्थापक गुलजार बानो ने लोगो से पुरखो की याद में पेड़ लगाने की अपील की है।
वृक्षारोपण के समय अध्यक्ष आशा सिंह, निशा शुक्ला, जैनुल्लाब्दीन, शाह आलम, अब्दुल खालिक, मशरत जहाँ, इमरान अहमद, मैसर जहाँ, मीना सिंह, मंजू श्रीवास्तव, कुसुम श्रीवास्तव, गुड्डन, वीरेंद्र वर्मा, मयंक गुप्ता, मो सुहैल, मो फ़ुजैल उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here