बहराइच । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन से प्रदेश में नवनिर्मित 1100 अन्नपूर्णा भवनों (मॉडल उचित दर दुकानों) के लोकार्पण तथा 79000 उचित दर दुकानों पर ई-वेईंग स्केल लिंक्ड ई-पास मशीनों द्वारा खाद्यान्न वितरण कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विकास खण्ड रिसिया के ग्राम पंचायत बंगला चक में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन पर आयोजित कार्यक्रम में मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। सजीव प्रसारण के उपरान्त मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड के प्रतिनिधि रणविजय सिंह, प्रमुख रिसिया के प्रतिनिधि संजय जायसवाल, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, बीडीओ रिसिया विनोद यादव, पूर्ति निरीक्षक हरीश चन्द्र दुबे, ग्राम प्रधान उमा देवी, उचित दर विक्रेता सरोज सिंह सहित अन्य के साथ नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन के शिलालेख का अनावरण किया। इस अवसर पर गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के सम्बन्ध में डीएसओ ने बताया कि लागू व्यवस्था के तहत जिले की उचित दर दुकानों पर ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगाने के पश्चात कार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। परन्तु अब जनपद की समस्त 1300 उचित दर दुकानों पर ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों की स्थापना की जायेगी। उन्होंने बताया कि ई-पॉस मशीन पर कार्डधारक के अंगूठा लगाने के पश्चात ई-वेईंग मशीन पर अनुमन्य खाद्यान्न की तौल करने के उपरान्त ही कार्डधारक को खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। डीएसओ ने बताया कि जनपद में ई-वेईंग स्केल प्राप्त हो गयी है, जिनके स्टाम्पिंग का कार्य प्रगति पर है। जिले के उचित दर विक्रेताओं को मशीन संचालन का प्रशिक्षण देने के उपरान्त समस्त दुकानों को ई-वेईंग स्केल लिंक्ड ई-पास मशीनों से आच्छादित कर दिया जायेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत 75 उचित दर दुकानों को अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) के रूप में विकसित किया जाना है। अब तक 40 अन्नपूर्णा भवन के निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। अन्नपूर्णा भवनों पर सीएससी सहित सहित, राशन प्राप्त करने वाले कार्डधारकों के बैठने हेतु उचित स्थान होगा। उपायुक्त, श्रम रोजगार ने बताया कि जनपद में 39 अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। आगामी 01 सप्ताह में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवनों का लोकार्पण कर इन्हे पूरी क्षमता के साथ संचालित करा दिया जायेगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती सिंह व सांसद बहराइच के प्रतिनिधि श्री सिंह ने ग्रामवासियों को अन्नपूर्णा भवन मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल मार्गदर्शन में पूरे देश में गरीब जनता को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। वक्तागण ने जिले के अधिकारियों का आहवान किया शीघ्र से शीघ्र से अन्नूपर्णा भवनों को संचालित कर ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराएं। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि श्रीमती सिंह ने अन्य अतिथियो के साथ अन्नपूर्णा भवन परिसर में पौधरोपण भी किया।
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया बंगला चक में निर्मित अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण
Advertisement
Advertisement
Advertisement