राजधानी लखनऊ में घने कोहरे के साथ झमाझम बारिश ने लोगो को कंपा दिया। बुधवार की सुबह करीब 10:15 बजे शहीद पथ, आशियाना, राजाजीपुरम, हजरतगंज, गोमतीनगर, इंदिरा नगर सहित कई इलाकों में गरज के साथ बारिश की फुहार देखने को मिली और कंपा देने वाली ठंडी की वजह से लोगो को रजाई में दुबके रहने पर मजबूर कर दिया। तो दूसरी तरफ मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई जिलों में 3 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक बारिश हो सकती है। बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं, इसके साथ ही कई जगहों पर घना कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद जताई गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कई इलाकों में भीषण ठंड के साथ कोहरे का अनुमान है, ऐसे में 3 जनवरी को बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फनगर, बागपत, मेरठ और बहराइच जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है, इसके अलावा गाजियाबाद, शाहजहांपुर, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली समेत अन्य इलाकों में कोहरा पड़ने के साथ ही हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने की संभावना है, इसके अलावा गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है!