शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बोर्ड परीक्षा 2024 के केन्द्र निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुयी। डीआईओएस ने बोर्ड द्वारा निर्धारित किये गये परीक्षा केन्द्रो, प्राप्त आपत्तियों तथा प्रत्यावेदनों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। निर्धारित किये गये परीक्षा केंद्र पर बोर्ड परीक्षा के सभी मानक पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाये। परिषद द्वारा नवीन प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का संबंधित उप जिला अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक मौके पर जाकर गंभीरता पूर्वक निरीक्षण करें। छात्राओं के लिये 7 कि0मी0 से अधिक दूरी पर परीक्षा केन्द्र न हो यह सुनिश्चित किया जाये। साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि किसी संवेदनशील गांव में परीक्षा केन्द्र न हो। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो यह सुनिश्चित किया जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक हरवंश कुमार ने अवगत कराया कि हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 44130 एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 35177 कुल 79307 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें। जनपद में वर्ष 2024 की परीक्षा हेतु बोर्ड द्वारा 118 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकार प्रशासन संजय कुमार सीओ सिटी, डीआईओएस हरिवंश कुमार सहित संबधित अधिकारी मौजूद रहे।
हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 44130, इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 35177 परीक्षार्थी देगें परीक्षा
Advertisement
Advertisement
Advertisement