विद्यालय में आयोजित हुआ नशा उन्मूलन विधिक जागरुकता शिविर

0
39
Advertisement

बहराइच । उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विराट शिरोमणि की अध्यक्षता में तहसील नानपारा अन्तर्गत ज्ञानचन्द मेमोरियल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, मथुरा सिसवारा में नशा उन्मूलन विषयक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तहसीलदार नानपारा प्रद्युमन कुमार पटेल, विद्यालय के प्रबन्धक प्रभात श्रीवास्तव, किसान परिषद के अध्यक्ष केशव पाण्डेय, मदन मोहन मालवीय मिशन रुल ऑफ सोसाइटी के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, तहसील क्षेत्र नानपारा के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, क्षेत्रीय लेखपाल, स्कूल के शिक्षक, छात्र-छत्राएं तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
शिविर को सम्बोधित करते हुए सचिव शिरोमणि ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि देश की युवा पीढ़ी को शराब, गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, शराब इत्यादि सभी प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को नशे की लत लग जाने से स्वयं उस  व्यक्ति के साथ-साथ उसका परिवार तो प्रभावित होता ही है साथ ही इसके दुष्प्रभाव समाज पर भी पड़ते हैं। शिरोमणि ने युवा पीढ़ी का आहवान किया कि नशा उन्मूलन को अपनाकर स्वस्थ, सशक्त और समृद्ध समाज के निर्माण में रचनात्मक सहयोग प्रदान करें।
सचिव शिरोमणि ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा नशीली वस्तुओं की मॉग एवं पूर्ति कम करने, नशे की आदत छुड़ाने एवं पुर्नवास के लिए नालसा द्वारा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशे के उन्मूलन के लिए विधिक सेवा योजनाएं, 2015 संचालित की जा रही है। शिविर के दौरान सचिव द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के अंतर्गत विधिक सेवाओं की परिभाषा, निःशुल्क विधिक सहायता हेतु पात्रता, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लागू योजनाओं, स्थायी लोक अदालत की कार्य प्रणाली, उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नम्बर 1800-419-0234, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नम्बर 15100 के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
शिविर को सम्बोधित करते हुए तहसीलदार नानपारा श्री पटेल द्वारा तहसील अन्तर्गत संचालित योजनाओं, वरासत, दाखिल-खारिज कराने की प्रक्रिया इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। शिविर का संचालन संजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया। शिविर के दौरान मौजूद लोगों को नशा न करने की शपथ दिलायी गयी। शिविर के अन्त में नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सचिव श्री शिरोमणि द्वारा विद्यालय प्रबन्धन समिति के प्रति आभार ज्ञापित किया गया।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here