मसौली,बाराबंकी। एक सप्ताह पूर्व वीयर की दुकान मे सेंन्ध मारी कर चोरी की गयी हजारों रुपये की अंग्रेजी शराब व वीयर की बिक्री कर तीन अभियुक्तों को आबकारी एव मसौली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर भारी मात्रा मे वीयर एव शराब बरामद की है। चोरी की घटना मे शामिल दो अन्य अभियुक्त फरार हो गये है।
बताते चले कि गत 6 एव 7 दिसंबर की रात्रि को अज्ञात चोरो ने कस्बा सहाबपुर स्थित वीयर एव अंग्रेजी शराब की दुकान नम्बर 6642 मे सेंधमारी कर अज्ञात चोरो ने भारी मात्रा मे वीयर व विभिन्न ब्रांडो की अंग्रेजी शराब उठा ले गये थे। चोरी की सूचना अनुज्ञापी अवनीश जयसवाल ने मसौली थाने मे दी थी। 11 दिसंबर को आबकारी निरीक्षक राम श्याम त्रिपाठी को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम पहलीपार के निकट खेतो मे छिपकर कुछ लोग अंग्रेजी शराब की दुकान से चोरी की गयी वीयर व शराब की बिक्री कर रहे है। प्रभारी निरीक्षक राम श्याम त्रिपाठी अपने हमराही अमजद खान, सत्यप्रकाश उपाध्याय, आशुतोष कुमार थाना मसौली के आरक्षी राजीव सिंह, रत्नेश पाण्डेय के साथ ग्राम पहलीपार मे खेतो के बीच लगे पयालो मे छिपी शराब को बिक्री करते हुए अली अहमद पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम रसौली, मुन्नन पुत्र इदरीश निवासी ग्राम प्रतापगंज, कासिम पुत्र वसीम निवासी ग्राम शहाबपुर को दबोच कर अभियुक्तों की निशानदेही पर पयाल मे छिपा कर रखी गयी 500 मिली० की स्ट्रांग वीयर की 120 केन, 500 मिली० की टूयुबर्ग स्ट्रांग की 120 केन, कांच की 21 बोतल हिलसबर्ग 45 वाइन व धरीता अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान पहलीपार निवासी राहुल व रसौली निवासी जावेद पुत्र मुन्ने फरार हो गये। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है ।
हजारों रुपये की अंग्रेजी शराब व वीयर की चोरी करने वाले अभियुक्तों को आबकारी एव पुलिस की संयुक्त ने किया गिरफ्तार
Advertisement
Advertisement
Advertisement