बहराइच । वृक्षारोपण अभियान वर्ष 2023-24 में 22 जुलाई व 15 अगस्त को जिला पंचायत की सड़कों के दोनों ओर तथा जिला पंचायत की परिसम्पत्तियों में उपलब्ध भूमि पर अधिक से अधिक पौधरोपण हेतु तैयार कार्ययोजना के अनुमोदन हेतु विकास भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, कैसरगंज के आनन्द कुमार यादव, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि करणवीर सिंह, क्षेत्र पंचायत प्रमुखगण, जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक के दौरान पौधरोपण के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना को सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक का संचालन करते हुए जिला पंचायत के अभियन्ता रवीन्द्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2023-24 हेतु जिला पंचायत के लिए 11 हज़ार पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित है। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मा. जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिला पंचायत की सड़कों के दोनों ओर तथा जिला पंचायत की परिसम्पत्तियों में उपलब्ध भूमि पर अधिक से अधिक पौधरोपण कराएं। विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि जिले की धरा सुरम्य वनों से आच्छादित है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम को जनसहयोग के बिना सफल नहीं बनाया जा सकता है। श्री सिंह ने जनपदवासियों से अपील की कि 22 जुलाई व 15 अगस्त को कम से कम 01 पौध अवश्य रोपित करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की भी जिम्मेदारी है कि इस अभियान में बढ़-चढ़ कर शरीक हों और आमजन को प्रेरित करें।
बैठक के दौरान जल जीवन मिशन अन्तर्गत क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत न कराये जाने पर सदस्यों द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्णय लिया गया कि बैठक का हवाला देते हुए अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा जाय। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यदायी संस्था द्वारा मरम्मत कार्य न कराएं जाने की दशा में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा कार्यों का सत्यापन न किया जाय। बैठक के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सदन द्वारा कड़ा रोष व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी से अपेक्षा की गई कि जिला पंचायत अध्यक्ष से पूर्वानुमति प्राप्त किये बिना गैर हाज़िर रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय।
बैठक के दौरान सदस्यों की ओर से यह भी सुझाव प्राप्त हुआ राशन कार्ड धारकों का सत्यापन कर अपात्र लोगों के राशन कार्ड निरस्त कर उनके स्थान पर वंचित पात्र लोगों का राशन कार्ड निर्गत किया जाय। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की अन्तिम सूची के सत्यापन के दौरान लाभार्थी के अपात्र पाएं जाने पर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि जिस सदस्य के क्षेत्र में कार्य कराया जाय उस क्षेत्र के सदस्य को कार्य की जानकारी दी जाय तथा शिलालेख में सदस्य का नाम भी लिखा जाय। गत 18 मार्च 2023 को आयोजित बैठक की कार्यवाही की पुष्टि के दौरान सदस्यों द्वारा सुझाव दिया गया कि की गयी कार्यवाही की सूचना सम्बन्धित सदस्य को भी दी जाय।
बैठक के अन्त में वृक्षारोपण की कार्ययोजना तथा गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिंह द्वारा सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपील की गई कि अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय कर जनपद को विकास के पथ पर अग्रसर रखते हुए मा. प्रधानमंत्री जी व मा. मुख्यमंत्री जी के सपनों को साकार करने में सहयोग प्रदान करें। श्रीमती सिंह ने अधिकारियों से अपेक्षा की कि सदस्यों द्वारा उठायी गयी समस्याओं का समयबद्धता के साथ निराकरण कराकर कृत कार्यवाही से सदस्यों को भी अवगत कराएं। इस अवसर पर मुख्य अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, डीएफओ बहराइच संजय शर्मा, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, पीडी डीआरडीए राजकुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक
Advertisement
Advertisement
Advertisement