चोरी की तीन मोटर साइकिलों सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

0
9
Advertisement

शाहजहांपुर। अपराध की रोकथाम, अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब एवं चोरी आदि की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना पुवायाँ पुलिस टीम को बडा सफलता मिली जिसमें चोरी की तीन अदद मोटर साइकिलों के साथ शातिर मोटरसाईकिल चोर को गिरफ्तार किया गया ।
थाना पुवायाँ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव जसवन्तापुर की तरफ से मोटर साईकिल से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया रात का नावक्त समय पर आते हुये व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुये नजदीक आने पर उसे ट्रार्च की रोशनी डालते हुये रोकने का प्रयास किया तो वह व्यक्ति हडवडाया तथा मोटर साईकिल को पीछे मोडने का प्रयास किया जिसे भागने का मौके दिये वगैर जसवन्तापुर तिराहा पर समय 01.20 बजे मोटर साईकिल सहित सुखपाल सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह नि0 ग्राम महमदपुर सैजनिया थाना खुटार जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से चोरी की मोटर साईकिल हीरो स्पलैण्डर प्लस रंग काला रजि नं0 डीएल11जी5218 बरामद की गई। जिसकी निशादेही पर दो अन्य चोरी की मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस व बुलेट का नम्बर प्लेट नहीं बरामद की गई। इस मामले में बांछित अभियुक्त संजीत पुत्र अरविन्द कुमार निवासी ग्राम कुटवा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here