शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को राजकीय इण्टर कालेज, शाहजहाँपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी प्रधानाचार्य शैलेन्द्र विक्रम सिंह से विद्यालय मे दी जा रही शिक्षा की शैक्षिक गुणवत्ता के विषय मे जानकारी ली। उन्होने अंग्रेजी विषय के अध्यापक से फोन पर वार्ता भी की। जिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि सभी अध्यापक शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे। जिलाधिकारी ने प्रभारी प्रधानाचार्य शैलेन्द्र विक्रम सिंह व सहायक अध्यापक प्रेम शंकर सक्सेना से उनके कार्यो के विषय में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होने टीसी वितरण रजिस्टर भी चेक किया। साथ ही जिलाधिकारी ने विद्यालय मे अभिलेखों के रख-रखाव को भी देखा।
जिलाधिकारी ने जीआईसी के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई का प्रबन्ध सुनश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने विद्यालय में अभिलेखों तथा पुस्तकालय की पुस्तको को व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि पुस्तकालाय की जिन पुस्तकों की स्थिति खराब है उनपे जिल्द साजी करवाये। जिलाधिकारी ने स्थापित पुस्तकालय को किसी अन्य कक्ष में स्थानान्तरित करने हेतु निर्देश दिये। साथ ही उन्होने कहा कि पुस्तकालय को स्थनान्तरण कर नियमति साफ-सफाई कर संचिलत रखा जाये। जिलाधिकारी ने जीआईसी की खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण कराने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अध्यापक निर्धारित समयावधि तक विद्यालय में अवश्यक रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी अध्यापकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिये जाने हेतु निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी प्रधानाचार्य श्री शैलेन्द्र विक्रम सिंह व सहायक अध्यापक प्रेम शंकर सक्सेना द्वारा निर्धारित समय उपरान्त भी कार्य करते पाये जाने पर उनकी प्रशंसा की साथ ही प्रशस्ति पत्र देने की भी बात कही। इस दौरान उन्होने टीसी वितरण रजिस्टर भी चेक किया। टीसी राजिस्टर के पृष्ठ प्रमाणित न पाये जाने पर 02 दिनो में प्रष्ठ प्रमाणित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने विद्यालय मे अभिलेखों के रख-रखाव व्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिये।