समाजसेविका सरला यादव ने एसडीएम एवं महिला थानाध्यक्ष को  नन्हे लाल पहलवान स्मृति पर्यावरण सेवा सम्मान से किया सम्मानित

0
194
Advertisement

बाराबंकी। कहा जाता है कि जिस कुल में एक सुपुत्री पैदा हो जाए वह दो कुल का नाम रोशन करती है। इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ कर रही हैं बाराबंकी जनपद के विकासखंड देवा स्थित ग्राम बरेठी पुरवा निवासी एवं पेशे से अध्यापक उमेश यादव की धर्मपत्नी सरला यादव। जिन्होंने विगत 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के तत्वावधान में पौधरोपण आयोजित कर अपने चाचा व पिता का नाम रोशन करने हेतु अपने मायके की भूमि पर अपने चाचा की स्मृति में नन्हे लाल पहलवान स्मृति वाटिका नामित कर उसमें पौधरोपण कराया। पौधरोपण कार्यक्रम में सैकड़ों महान विभूतियों को नन्हे लाल पहलवान स्मृति पर्यावरण सेवा सम्मान से सम्मानित भी किया। सरला यादव द्वारा सम्मान का क्रम अभी थमा नहीं है बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी नवाबगंज विजय कुमार त्रिवेदी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह एवं महिला सशक्तिकरण की अलग जगाने वाली महिला थानाध्यक्ष श्रीमती आशा शुक्ला को भी सरला यादव ने अपने पति उमेश यादव के साथ प्रतीक चिन्ह भेंट कर नन्हे लाल पहलवान पर्यावरण स्मृति सेवा सम्मान से सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here