बहराइच।जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों की श्रंखला अन्तर्गत माह अप्रैल के द्वितीय शनिवार को कोतवाली नानपारा में आयोजित थाना समाधान दिवस का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने निरीक्षण किया। डीएम व एसपी ने समाधान दिवस में मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए।
डीएम व एसपी ने मौजूद अधिकारिसों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं की गंभीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए उन्हें न्याय दिलाया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि थानों व तहसीलों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को समाधान गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाय इसलिए सभी जिम्मेदार अधिकारी निस्तारण की गुणवत्ता को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करें। एस.एच.ओ. हेमन्त गौड़ ने डीएम व एसपी को बताया कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले 03 प्रार्थना-पत्रों में 01 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। जबकि 02 के निस्तारण हेतु मौके पर संयुक्त टीम भेजी गई है।
समाधान दिवस के अवसर पर डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि तालाब, पोखरों एवं जलाशयों को अवैध कब्ज़ों व अतिक्रमण से मुक्त कराएं। डीएम व एसपी ने कोतवाल को यह भी निर्देश दिया कि आसन्न ईद के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पीस कमेटी की बैठक आहूत करें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार हबीबुर्रहमान अंसारी सहित अन्य राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
समाधान दिवस का जायज़ा लेने कोतवाली पहुॅचे डीएम व एसपी
Advertisement
Advertisement
Advertisement