मसौली, बाराबंकी। चैत्र राम नवमी के दिन क्षेत्र के अमदहा स्थित शिरडी सांई बाबा मंदिर स्थापना दिवस महोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन सांई भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व एमएलसी अंगद सिंह,पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह व पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से सांई बाबा की आरती की गई । तत्पश्चात साई लंगर में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सुल्तानपुर की भजन गायिका एवं उनकी टीम द्वारा बाबा एवं उनके कर्तृत्व को समर्पित अनेक स्तुतियों एवं भजनों को अत्यंत संजीदगी से प्रस्तुत कर ऐसा समा बांधा कि श्रद्धालु भाव विहोर हो उठें।
साईं भजन संध्या का क्षेत्रीय विधायक गौरव रावत, विजय लक्ष्मी आई हॉस्पिटल सर्जन डॉ विवेक कुमार वर्मा ने सांई बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने मंदिर में बाबा की पूजा-अर्चना की। भजनों की शुरूआत बाबा की आरती एवं गणपति वंदना से हुयी। भजन गायिका अंशिका सुल्तानपुर द्वारा- ’’मुझे चरणों से लगांले, साई नाथ शिरड़ी वाले मेरे रोम रोम में बस जा साई नाथ शिरड़ी वाले’’, बाबा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते है बाबा मेरा नाम हो रहा है’’, मेरे सर पे सदा तेरा हाथ है शिरड़ी वाले तु हमेशा हमारे साथ रहे, ’’अब तो तू ही साजन सांई तू ही मेरा महबूब रे,”एक फकीरा आया शिरडी गांव मे’ आ बैठा नीम की ठंडी छांव मे” आदि भजनों का गुणगान किया। जनम-जनम का साथ है साँई जी हमारा।, सबके दिलों में बाबा सबकी सांसो में बाबा हर जगह है सांई बाबा सांई का जयकारा बोलो’’ पर श्रोता अपने को झूमने से रोक न सकें। इसी कड़ी में पीलीभीत के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गयी सांई बाबा की झांकी, राधा कृष्ण की रासलीला, कृष्ण-सुदामा, बाला जी हनुमान, छोटे से मेरो लड्डू गोपाल , शिव-पार्वती व भोले शंकर की बारात के साथ अनेकों प्रस्तुतियों से उपस्थित भक्तों का मनमोह लिया। सांई के भजनों से झूम उठे भक्त। कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए नन्हा वर्मा, मुन्ना गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता,सब इंस्पेक्टर शिव अंजोर मिश्रा,कांस्टेबल सुरेंद्र यादव को मन्दिर समिति की ओर से सम्मानित किया गया। देर रात तक चले कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि बलजीत सिह, गुड्डू मौर्या, लल्लन वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, प्रवेश मौर्य, ओमकार मौर्य, सुरेश मौर्या, चुन्नू मौर्या,अंकित वर्मा, किरेश मौर्या, सत्यम गुप्ता, श्यामा चरण गुप्ता, दिलीप यादव, सत्यम गुप्ता, रामसरन मौर्य, शालू मौर्या, संदीप यादव, अनिल मौर्या, आयुष मौर्या, हरिओम मौर्या, आशू मौर्या, रमेश मिश्रा, मुन्ना मौर्या, संतोष मौर्य, जीतू नाग, पंकज नाग, संजय नाग, नौमीलाल यादव,नीरज सहित हजारों की संख्या में साईं भक्त व श्रृद्धालू मौजूद रहें।