कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर जिलाधिकारी ने किया सुभारंभ

0
44

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सत्यम होटल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की रूटीन इम्यूनाइजेशन, एमआर एलिमिनेशन व बीपीडी सर्विलांस ट्रेनिंग प्रोग्राम हेतु आयोजित कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर सुभारंभ किया। जनपद के सभी ब्लॉकों में तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को रूटीन इम्यूनाइजेशन, एमआर एलिमिनेशन, वीपीडी सर्विलांस का प्रशिक्षण दिया जाना है। जिस हेतु आज खुदागंज, पुवाया व सिंधौली मैं तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को प्रशिक्षण उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रथम बैच का शुभारंभ किया गया।कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सभी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपने कार्य को बहुत ही मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर को लोग भगवान का दूसरा रूप मानते हैं। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हेल्थ ऑफिसर से कहा कि आप बहुत ही भाग्यशाली हैं कि आपको सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। हमें हमेशा अपने कार्य को सेवा भाव के साथ ही करना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर यह सुनिश्चित करें कि उनके पास आने वाले पेशेंट के साथ उनका व्यवहार बहुत ही अच्छा हो। उन्होंने कहा की किसी भी रोगी पर उपचार के साथ साथ अच्छे व्यवहार का भी बहुत ही प्रभाव पड़ता है, इसलिए सभी के साथ हमारा व्यवहार बहुत ही सरल व विनम्र होना चाहिए। साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ब्लॉकों में तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर आंगनबाड़ी व आशा वर्कर से भी अपना समन्वय बनाकर रखें। उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाली परेशानियों तथा उनके उपचार व अन्य महिला संबंधित रोगों के संबंध में भी जागरूक करें। साथ ही जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण के विषय में भी लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौराम मुख्य विकास अधिकारी एसबी सिंह, यूनिसेफ की जिला समन्वयक हुदा जेहरा सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here