शाहजहांपुर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे नारकोटिक्स विभाग की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागो के अधिकारियों को आपसी समन्वय से प्रभावी कार्यवाही सुनश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने नशा उन्मूलन हेतु सघन जांच किए जाने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए की स्कूलों में बच्चों को जागरूक करने हेतु वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाये। अपर जिलाधिकारी ने सभी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि प्राप्त गोपनीय सूचनाओं के आधार पर कड़ी कार्यवाही करें। साथ ही उन्होने पूर्व में की गयी कार्यावाहियों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी सूचनाएं समय से प्रेषित करना सुनिश्चित करें। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि एल.ई.डी. के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाये।
बैठक के दौरान एस पी ग्रामीण श्री संजीव बाजपेई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नारकोटिक्स विभाग की बैठक
Advertisement
Advertisement
Advertisement